नर हो न निराश करो मन को
- मैथिलीशरण गुप्त
- मैथिलीशरण गुप्त
नर हो न निराश करो मन को
कुछ काम करो, कुछ काम करो
जग में रहके निज नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो न निराश करो मन को ।
कुछ काम करो, कुछ काम करो
जग में रहके निज नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो न निराश करो मन को ।
संभलो कि सुयोग न जाए चला
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला
समझो जग को न निरा सपना
पथ आप प्रशस्त करो अपना
अखिलेश्वर है अवलम्बन को
नर हो न निराश करो मन को ।
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला
समझो जग को न निरा सपना
पथ आप प्रशस्त करो अपना
अखिलेश्वर है अवलम्बन को
नर हो न निराश करो मन को ।
जब प्राप्त तुम्हें सब तत्त्व यहाँ
फिर जा सकता वह सत्त्व कहाँ
तुम स्वत्त्व सुधा रस पान करो
उठके अमरत्व विधान करो
दवरूप रहो भव कानन को
नर हो न निराश करो मन को ।
फिर जा सकता वह सत्त्व कहाँ
तुम स्वत्त्व सुधा रस पान करो
उठके अमरत्व विधान करो
दवरूप रहो भव कानन को
नर हो न निराश करो मन को ।
निज गौरव का नित ज्ञान रहे
हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे
मरणोत्तर गुंजित गान रहे
कुछ हो न तजो निज साधन को
नर हो न निराश करो मन को ।
हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे
मरणोत्तर गुंजित गान रहे
कुछ हो न तजो निज साधन को
नर हो न निराश करो मन को ।
So true,sometimes we just tend to forget or rather dont make the effort to remember some of our basics....much needed,thank you.
जवाब देंहटाएंThis was recited by mom to me when I was in Patna...and I felt that I had to share it on my blog...The first two lines sum up the entire meaning for our existence...I am happy that you appreciated....
जवाब देंहटाएंNice..took me back to my school days.Thanks for sharing
जवाब देंहटाएंThese immortal lines always lift you up and give you hope where (perhaps)none exists. As Sweta suggested, I too read it in the schools, a long time back. But, today I found new meanings and wisdom and for that I'm grateful. Thanks Bahini!
जवाब देंहटाएंSweta and Mumnna Bhaiya I really appreciate your kind words. It indeed takes us back to our school days. I had read once that most of the problems in our adult life could be solved if only we remembered what we were taught in school.
जवाब देंहटाएंso lovely & inspiring
जवाब देंहटाएं